ताम्रध्वज साहू गृह और लोका निर्माण मंत्री बनने के बाद पहली बार बिलासपुर के कांग्रेस भवन पहुंचे…..जहां वह कार्यकर्ताओं की बैठक में शमिल हुए….साथ ही पत्रकारवार्ता में उन्होनें भ्रष्टाचार मिटाने की बात कही……..वहीं पुलिस जो मांगे कर रही है उस पर समिक्षा करने की भी बात कही….साथ ही कल्लूरी विवाद में कोई भी लिखित शिकायत ना होने के कारण कल्लूरी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई……साहू ने कहा की पुलिस प्रशासन की छबि सुधारने के लिए आम जनता के मन में पुलिस के लिए विश्वास जगाना होगा और अपराधियों के मन में डर पैदा करना होगा…….इस पत्रकारवार्ता के बाद मंत्री जी अन्य कार्यक्रमों में भी शमिल हुए….इसी के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मंत्री जी का दौरा काफी अहम माना जा रहा है……