कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वर्तमान सुमावली विधायक एदल सिंह कंषाना के बेटे राहुल कंषाना ने मुरैना जिले के छोन्दा टोल प्लाजा पर जमकर आतंक मचाया….इस दौरान टोल ऑफिस की बिल्डिंग पर जमकर फायरिंग भी की गई…घटना के बाद टोल मैनेजर एस एस सिकरवार की रिपोर्ट पर हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया….जानकारी के मुताबिक राहुल कंषाना ने पहले रात साढ़े दस बजे मैनेजर को फोन पर चेलेंज किया फिर करीब 1 बजे आधा दर्जन से अधिक गाडिय़ों से टोल पहुंचकर फायरिंग की