अशोकनगर जिला मुख्यालय पर भी पूरे देश की तरह जश्न मनाया गया….भारत के जवानों की वीरता की तारीफ हर तरह हो रही है….नगर में युवाओं ने गांधी पार्क पर ढोल नगाड़े बजाकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर ये जश्न मनाया साथ ही जमकर फटाके भी फोड़े…वहीं हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए