बुधनी जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकिल सोमवार को नसरूल्लागंज पहुंचे …… जहां उन्होनें मध्यप्रदेश सरकार की किसान ऋण माफी योजना के अंतरगत किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र बांटे… साथ ही किसानों के बीच जाकर उनसे उनकी समस्याएं भी पूछी ………वहीं जानकारी के अनुसार किसान ऋण माफी योजना में 4 लाख से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा……इसी के साथ मंत्री जी ने जिला अस्पताल का भी मुआएना किया… जहां की हालत देख कर डॉक्टरों और अधिकारीयों को व्यवस्थाएं सुधारने की बात कही…..वहीं अस्पताल में मौजूद मरीज़ो से… उन्हें होने वाली समस्याओं के बारे भी पूछा तो मरीज़ो ने कहा की डॉक्टर समय पर नहीं आते है…. वहीं सरकारी वार्ड में प्रइवेट मरीज़ो को देखने की बात भी सामने आई……जिसके बाद मंत्री जी ने सरकारी डॉक्टरों को फटकार लगाते हुए कहा की जो डॉक्टर यहीं रहना चाहते है वह सही ढंग से काम करे वरना उन्हें दुसरी जगह भेज दिया जाएगा…….