मंगलवार को सीएम कमलनाथ सोनकच्छ पहुंचे जहां उन्होनें नर्मदा-कालीसिंध लिंक उद्वहन सिंचाई परियोजना के प्रथम चरण की आधारशिला रखी….इस सिंचाई परीयोजना से मालवा अंचल के तीन जिले देवास, सीहोर और शाजापुर के किसानों को एक लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का लाभ पाइप लाइनों के माध्यम से मिलेगा….साथ ही साएम ने देवास तहसील के ग्राम खटांबा में 2500 मी.टन क्षमता के पोषण आहार संयंत्र का लोकार्पण भी किया……इस संयंत्र के माध्यम से देवास सहित आसपास के 09 जिलों में परियोजना स्तर तक पोषण आहार दिया जाएगा…इस कार्यकर्म के दौरान कमलनाथ ने किसान ऋण माफी योजना और विद्युत वितरण कंपनी की इंदिरा किसान ज्योति योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र बांटे….वहीं इस मौके पर कांग्रेस के मंत्रीयों सहित अन्य वरिष्ठजन मौजूद रहे……