पुलिस की मदद लेकर ठगने की बात शायद ही आपने कभी सुनी होगी…..पर शुजालपुर में एक ठग ने ना केवल पेट्रोल पंप के मालिक को ठगा बलकी साथ ही पुलिस को भी मुर्ख बनाया……सोमवार की दोपहर में एक अज्ञात व्यक्ति ने शुजालपुर सिटी स्थित पुलिस थाने में फोन किया और नज़दीक के पेट्रोल पंप के संचालक से बात कराने को कहा ….. जिसके बाद ठग ने पंप के संचालक को अपना परिचय एडिशनल एसपी बताया और व्यक्तिगत आवश्यकता बताते हुए 50 हजार रूपय ठग के दिये खाते में डलवाने की बात कही…..इसी के बाद जब पंप के मालिक ने खाते में पैसे डलवा दिये और जिस नंबर से कॉल आया था उस पर कॉल किया तो नंबर बंद बताने लगा….ठगी की आशंका होने पर पंप के मालिक ने तुरंत पुलिस अधीक्षक शेलेन्द्र सिंह चौहान को इसकी सूचना दी…..मामला समझ में आते ही तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैंक प्रबंधन को उस खाते का लेनदेन प्रतिबंधित करने के लिए निर्देश दिये जिसमें पंप संचालक ने राशि जमा की थी….बैक से मिली जानकारी के अनुसार यह खाता राजस्थान के सवाईमाधोपुर के किसी व्यक्ति का बताया जा रहा है….वहीं पुलिस इस मामले की जांच मे जुटी है……