दमोह शहर में 3 युवकों पर करीब 1 दर्जन लोगों ने हमला कर दिया….ये हमला सीता बावरी क्षेत्र में किया गया….युवकों को गंभीर चोटें आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया…घटना की जानकारी लगते ही सीएसपी मुकेश अबिद्रा जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों का इलाज शुरू कराया और बयानों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए….जानकारी के मुताबिक मोहसिन खान, सफीक खान और राम कुमार जब घर जा रहे थे…उसी समय रात करीब 12 बजे आरोपी कपिल सहित अन्य लोगों ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया,…..इस हमले में युवकों को गंभीर चोटें आईं हैं…फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है…