परासिया में किसानों को अपना सपना सच होता नजर आया जब उनका कर्ज सरकार ने वास्तव में माफ कर दिया। सरकार ने यहाँ के पंचवेली ग्राउंड में एक कार्यक्रम रखा था। जिसमें 5 हजार किसानों के कर्ज के 2 लाख रुपये माफ कर दिए गए। इस कार्यक्रम में विधायक सोहन बाल्मिक, जनपद अध्यक्ष रईस खान, नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत राय, परासिया एसडीएम और परासिया तहसीलदार वीर बहादुर सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र भी दिया गया।