प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अंततः इस बात की अधिकारिक पुष्टि कर दी है कि वो छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने वाले हैं। गौरतलब है कि कमलनाथ ने विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा था पर मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ के लिए चुनाव लड़ना और जीतना जरूरी है। जिसके कारण कमलनाथ छिंदवाड़ा में उपचुनाव में लड़कर जीत हासिल करना चाहते हैं। इस दौरान कमलनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा की सोच में ही खोट है।