Lok Sabha Election 2019- दिल्ली में कांग्रेस चुनाव कमेटी की बैठक में क्या?

दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर मंथन जारी है। जल्द ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के लिए लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो सकता है। मध्यप्रदेश में 29 में से लगभग 15 सीटों पर एक नाम पर सहमति बन गई है और जल्द ही ये नाम घोषित हो जाएंगे। हम आपको पहले ही एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम बता चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि सोमवार को बैठक में इन नामों पर अंतिम मुहर लग जाएगी। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में तीन चरणों में मतदान होना है इसलिए जिन सीटों पर पहले मतदान होना है उनके उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पहले हो सकती है। कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की एक लिस्ट पहले ही जारी कर दी है और अब दूसरी लिस्ट सोमवार को जारी होने की संभावना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस लिस्ट में एमपी और छत्तीसगढ़ की कुछ सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो सकता है। सीएम कमलनाथ बैठक में भाग लेने दिल्ली गए हैं।

(Visited 40 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT