ऱविवार को चुनाव लोकायुक्त के देशभर में आचार संहिता लागू करने के बाद ……पुलिस प्रशासन मस्तैद दिखाई दे रहा है…. रविवार को विदिशा शहर में पुलिस प्रशासन ने आचार संहिता का पालन करते हुए…. शहर भर में लगे बैनर और पोस्टरो को हटाया ….. साथ ही नगर में फेल्ग मार्च भी निकाला……वहीं इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने कहा की लोकसभा चुनाव के लिए जो आचार संहिता लगाई गई है इस बीच कोई आपराधिक गतिविधि ना हो इस लिए शहर में सुरक्षा के मद्दे नज़र जगह जगह चेकिंग प्वाइंट बनाए गए है….और अगर कोई आपराधिक गतिविधि होती है तो उसके खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा…….