आज सोशल मिडिया पर होशंगाबाद में आरटीओ कर्मी के एक युवक को मारने का विडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है…. दरसल आरटीओ दस्ते की चेकिंग अभियान के दौरान होशंगाबाद के भोपाल तिराहे पर आरटीओ कर्मी ने एक बाइक सवार युवक को पहले चाटे मारे और फिर लातो से मारा…इस बीच युवक सड़क से गुज़र रही बस की चपेट में आने से भी बाल बाल बचा….फिलहाल यह विडियों सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है……