गर्मी का नाम सुनते ही लोग तरह-तरह के मौसमी फलों की यादों में खो जाते हैं। इनमें से एक है तरबूज। तरबूज की तासीर ठंडी होने की वजह से लोग इसे गर्मियों में ज्यादा पसंद करते हैं। इसी के चलते इन दिनों जगदलपुर में तरबूज भारी मात्रा में पहुँच रहा है। यहाँ के ग्रामीण भी तरबूज की खेती करते हैं। पर अच्छी क्वालिटी के तरबूज यहाँ उड़ीसा से आते हैं। यहाँ लोग झोपड़ीनुमा दुकान लगाकर भी तरबूज बेंच रहे हैं। और खरीददार तरबूज खरीद कर ले जा रहे हैं। गौरतलब है कि तरबूज गर्मी के मौसम में फायदेमंद होता है। और लोग बड़े शौक से तरबूज खाते हैं।