हटा के कद्दावर नेता और राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले देवेंद्र चौरसिया की हत्या को कई दिन बीत चुके हैं। पर अभी तक पुलिस के पास कोई सुराग तक नहीं है। जिसके बाद नेता के परिजनों ने दमोह पुलिस अधीक्षक पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए। निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है उन्होंने घटना की आशंका के चलते स्थानीय पुलिस अधिकारियों से पहले ही सुरक्षा की मांग की थी। पर पुलिस ने ध्यान नही दिया और घटना घटित हुई। परिजन प्रवीण चौरसिया का कहना है कि एसपी की कार्यशैली गलत है और वे आरोपियों को संरक्षण दे रहे हैं जिससे हम परिवार वालो को भी जान का खतरा है। इसलिए एसपी को दमोह से हटाया जाना चाहिए।