सनावद में भगोरिया हाट की धूम पूरे जिले में देखी जा सकती है। रविवार को भी यहाँ भगोरिया मेले का आयोजन हुआ। जिसमें कई तरह के परिधानों में सजे हुए लड़के लड़कियों ने एक दूसरे को रंग लगाया और जीवनसाथी बनाने के लिए एक दूसरे को पसंद भी किया। वहीं मेले में अव्यवस्था ना हो इसलिए पुलिस एवं पंचायत ने मेला मैदान पर विशेष इंतजाम किए थे। मेले में खाने-पीने और मनोरंजन की कई तरह की दुकानें लगी थी। पर झूले की तरफ लोगों ने ज्यादा रुचि दिखाई। और लाइन में लगकर लोग झूला झूलते रहे। इस दौरान युवाओं ने स्पीकर में बज रहे गानों पर जमकर डांस किया। जिस पर बोलते हुए आदिवासी समुदाय के आईएम पवार ने बताया कि पहले ढोल मांदर की थाप पर आदिवासी युवा झूमते हुए नजर आते थे। पर आज के दौर में मोबाइल और संसाधनों ने पुराने वाद्य यंत्रों की जगह ले ली है।