सनावद कृषि उपज मंडी में इन दिनों डॉलर चने की भरपूर आवक आ रही है। पिछले 2 दिन से मंडी में डॉलर चने का भाव 55 सौ रुपए दिया जा रहा था। वहीं सोमवार को मंडी खुलते ही डॉलर चने की नीलामी घटकर 42 सौ से लेकर 45 सौ के भाव पर शुरू हुई। जिसके बाद फसल के कम दाम मिलने के कारण किसानों ने हंगामा कर दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी में नीलामी के लिए कर्मचारी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण भी उन्हें परेशानी होती है। मंडी निरीक्षण के लिए आए मंडी के डिप्टी डायरेक्टर महेंद्र दीक्षित ने किसानो की समस्याओं को सुना और जल्द ही समस्यों के निराकरण के निर्देश प्रभारी मंडी सचिव दशरथ शेखावत को दिए। वही किसानों के विरोध के बाद 51 सौ से नीलामी शुरू की गई।