दमोह के पटेरा थाना क्षेत्र के सिंगपुर गांव में एक कलयुगी पिता ने अपने ही 7 माह के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक कीरत बर्मन नाम का यह व्यक्ति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और आए दिन दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। घटना के समय जब कीरत की पत्नी घर पर नही थी तो कीरत ने 7 माह के मासूम बेटे की गर्दन पर हंसिया चला दी जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पटेरा पुलिस ने कीरत बर्मन को गिरफ्तार कर लिया है।