ELECTION 2019 – सिंधिया के खिलाफ हुई आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

दरअसल कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने तीन दिवसीय दौरे पर अशोक नगर में आए हैं वह पूरे क्षेत्र में कार्यकर्ताओं का बूथ सम्मेलन कर रहे हैं इसी के अंतर्गत मुंगावली में आयोजित कार्यकर्ता बूत सम्मेलन को संबोधित करते हुए एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कार्यकर्ताओं से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं की जिस पोलिंग बूथ पर सबसे अधिक 70% मतदान या इससे अधिक कांग्रेस पार्टी के पक्ष में होगा तो वह 10लाख रुपए की राशि सांसद निधि से उस बूथ के लिए देंगे। वीडियो में सिंधिया कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि वे प्रत्येक विधानसभा की ऐसी टॉप 5 पोलिंग, और इस तरह पूरे लोकसभा क्षेत्र में 40 पोलिंग को अपनी सांसद निधि से 10-10 लाख रुपए देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक साल में सांसद निधि में 5 करोड़ रुपए आता है जिसमें वे 4 करोड़ रुपए वो उन पोलिंग को देंगे जहां न्यूनतम 60 प्रतिशत मतदान के साथ ही 70 फीसदी या उससे ज्यादा वोट कांग्रेस को मिलेंगे।
सिंधिया की इसी घोषणा को आधार बनाते हुए भारतीय जनता पार्टी की अशोकनगर जिला इकाई के मंत्री अशोक पाटनी ने सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी से सिंधिया के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

(Visited 53 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT