ELECTION 2019 – MP BJP ने इन 4 लोकसभा सीटों पर नाम फाइनल किए?

MP की 29 लोकसभा सीटों में से BJP ने लगभग 15 सीटों पर सिंगल नाम का पैनल बनाया है लेकिन ये माना जा रहा है कि 4 सीटों पर नाम फाइनल कर दिया गया है। मंगलवार को भोपाल में भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद थे। हमें मिली जानकारी के मुताबिक जिन 4 सीटों पर नाम फाइनल है वे हैं-
1. इंदौर से सुमित्रा महाजन
2. जबलपुर से राकेश सिंह
3. खंडवा से नंदकुमार सिंह चौहान
4. टीकमगढ़ से वीरेंद्र खटीक

सूत्रों के मुताबिक इनके अलावा और भी कई सीटें हैं जिन पर सिंगल नाम का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जा रहा है और अगर कोई विरोध नहीं हुआ तो इन सीटों पर भी नाम फाइनल हो सकता है। अब सबकी निगाहें 22 मार्च को दिल्ली में होने वाली भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पर लगी हुई है।

(Visited 107 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT