आचार संहिता के चलते पुलिस सक्रिय हो चुकी है। और लगातार आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शुजालपुर पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने कई वाहनों के नंबर प्लेट में लगे होर्डिंग्स उतरवाए। साथ ही बैंक ऑफ इंडिया के कैश पिकअप वाहन से 6 लाख रुपये जप्त कर लिए। यह वाहन शुजालपुर से रूपए लेकर अकोदिया एटीएम में डालने जा रहा था। लेकिन चेकिंग के दौरान पूरे दस्तावेज नहीं होने के कारण। पुलिस ने पैसे जब्त कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि अगर बैंक पूरे दस्तावेज दे देता है तो पैसे लौटा दिए जाएंगे। वरना बैंक के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जाएगी।