वारासिवनी में लोकसभा चुनाव और होली के त्योहार को मद्देनज़र रखते हुए सोमवार को…पुलिस थाना वारासिवनी में शांति समिति की बैठक हुई…इस दौरान होली पर्व पर रात 10 बजे तक होलिका दहन किए जाने का निर्णय लिया गया…साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लगाई गई आचार संहिता के चलते और बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत डीजे साउंड को रात 10 बजे तक ही बजाने के निर्देश दिये ……वहीं बैठक में स्थानीय नागरिकों ने होली के दिन सड़को पर तेज गति से बाइक दौड़ाकर हुड़दंग मचाने वाले युवकों पर अंकुश लगाने की भी मांग रखी….साथ थाना प्रभारी कमल निगवाल का कहना है की होली पर्व पर शांति व्यवस्था कायम रखने और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें थाना क्षेत्र में गश्त करेंगी….और नगर पालिका परिषद का अग्निशमन वाहन भी थाना परिसर में उपलब्ध रहेगा….बैठक में थाना क्षेत्र के अंतर्गत नदीयों और घाटों से लगे गर्रा सहित अन्य दुर्घटना संभावित स्थानों पर पुलिस ड्यूटी लगाए जाने को लेकर भी चर्चा की गई…..इस दौरान बैठक में नगर के सभी वरिष्ठजन मौजूद रहे…