डबरा की दीदार कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक ही परिवार के तीन लोगों की लाशें बरामद हुई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस और एफएसएल टीम को मौके पर पहुंची और हत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक परिवार के मुखिया ब्रजमोहन ने अपनी पत्नी और बेटी की सरिये से वार करके हत्या कर दी और खुद फांसी पर झूल गया। जानकारी के मुताबिक ब्रजमोहन गोस्वामी अपनी पत्नी सुधा गोस्वामी और 22 वर्षीय बेटी प्रगति के साथ दीदार कालोनी में रहता था। पड़ोस में ही रहने वाले ब्रजमोहन के पिता जब सुबह सब्जी देने के लिए आए तो बहुत खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने मोहल्ले वालों की सहायता से घर का ताला तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो देखा मां बेटी बाहर वाले कमरे में लहूलुहान पड़ी थी ब्रजमोहन अंदर वाले कमरे में फांसी पर झूल रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतका सुधा गोस्वामी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थी और उसकी बेटी प्रगति की शादी 17 अप्रैल को होने वाली थी। ब्रजमोहन के बारे में बताया जा रहा है कि वह टीवी मकैनिक था और नशे का आदी था। परिवार में रोज कलह होती थी और ये हत्या और आत्महत्या भी इसी कलह का परिणाम मानी जा रही हैं। दीदार कॉलोनी में एक साथ मौतों से सनसनी और गम का माहौल हो गया है।