राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा का आत्मघाती बयान?

राजीव गांधी के समय से ही गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले सैम पित्रोदा ने एक ऐसा बयान दे दिया है जो भारतीय राष्ट्रवादियों और खासतौर पर दक्षिणपंथी पार्टियों के लोगों को बहुत बुरा लग सकता है। सैम पित्रोदा वर्तमान में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं साथ ही 2019 चुनाव के लिए कांग्रेस की मैनिफेस्टो कमेटी के भी मेंबर हैं। पित्रोदा ने पुलवामा हमले पर बयान देते हुए कहा कि पुलवामा हमले के लिए पूरे पाकिस्तान पर आरोप लगाना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे पुलवामा अटैक का ज्यादा नहीं पता लेकिन ऐसा हमेशा होता है। मुंबई में हमला हुआ तो हम रिऐक्ट कर सकते थे और एयरफोर्स को भेज सकते थे लेकिन यह दुनिया के साथ पेश आने का अच्छा तरीका नहीं है। अगर किसी देश से 8 लोग आकर हमला करते हैं तो पूरे देश को दोषी कहना ठीक नहीं है।’ सैम पित्रौदा ने एयरस्ट्राइक पर भी सवाल उठाए हैं। पित्रोदा ने एयरस्ट्राइक में 300 आतंकियों के मारे जाने के दावे को गलत बताते हुए सरकार की खिंचाई की है। पित्रोदा ने कहा, ‘हमें ज्यादा भावुक होने की जरूरत नहीं है क्योंकि डेटा निष्पक्ष होता है। इसलिए अगर कोई आकर कहता है कि 300 लोगों को मार दिया गया और मीडिया कहता है कि कोई नहीं मरा तो मैं क्या मानूं।’ हालांकि बाद में सैम पित्रोदा ने यह भी कहा कि ये विचार उनके अपने हैं और कांग्रेस पार्टी से इसका कोई लेना देनान्होंने कहा, ‘मैं वैज्ञानिक तरीके से बात करता हूं, मैं लॉजिक में यकीन रखता हूं। मैं डेटा में यकीन करता हूं। मैं भावनाओं में यकीन नहीं करता।’ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पित्रोदा के इस बयान पर पलटवार भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और विपक्ष में अंतर साफ है, ये लोग सेना पर शक करते हैं और हम अपनी सेना पर गर्व करते हैं. सियासी गलियारों में लोकसभा चुनाव के वक्त इस तरह की बयानबाजी के अलग-अलग मायने लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग इसे कांग्रेस पार्टी के नजरिए से आत्मघाती बयान करार दे रहे हैं तो कुछ का कहना है कि यह BJP और केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करके बैकफुट पर लाने की कोशिश है। और इससे कांग्रेस को फायदा मिलेगा।

(Visited 151 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT