देश के महानगरों में बैठकर भले ही हम कितनी ही विकास और जागरुकता की बातें कर लें पर दूर दराज के जंगली इलाकों में आज भी अंधविश्वास कायम है। इसका ताजा उदाहरण अलीराजपुर में देखने को मिला है। यहाँ गलबाबा के बारे में मान्यता है कि यहाँ मन्नत मांगने से कुपोषण तुरंत ठीक हो जाता है। पर कुपोषण ठीक होने के बाद मन्नत भी पूरी करनी पड़ती है। इस दौरान लोग बेजुबान जानवरों की बली देने के अलावा खुद की जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूकते। मन्नत पूरी करने के लिए भक्तों को 25 फीट की ऊंचाई पर लटकाया जाता है। या कभी-कभार जमीन पर औंधे लटककर मंदिर के चक्कर लगाना होता है। कुछ मौकों पर तो ये युवक जलते अंगारों पर चलने से भी नहीं चूकते हैं। आइए आप भी देखिए श्रद्धा के नाम पर लोग किस तरह जान से खिलवाड़ करते हैं।