लोकसभा के लिए जैसे ही कांग्रेस के नाम जारी हुए तो लोगो कि नजर बिलासपुर की लोस सीट पर टिक गई ..बिलासपुर में इस बार कांग्रेस ने अटल श्रीवास्तव को मौका दिया है । अटल पिछले दो विधानसभा चुनावों में भी टिकट की मांग कर चुके हैं लेकिन पहली बार पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उनके नाम पर मुहर लगाई है । अटल श्रीवास्तव ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और छात्र जीवन से ही उनका कांग्रेस पार्टी के तरफ झुकाव था । अटल अपने शुरुआती दौर में यूथ कांग्रेस से जुड़े और बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी में 10 सालों तक महामंत्री भी रहे है साथ ही पिछले 3 साल से अधिक समय से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री के पद को निभा रहे है । अटल बी आर यादव और कांग्रेस के धाकड़ नेता अर्जुन सिंह की राजनीति से बेहद प्रभावित हैं और सीएम भूपेश बघेल के बेहद करीबी माने जाते हैं । अटल श्रीवास्तव के पिता हॉर्टिकल्चर विभाग में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर बिलासपुर में सेवा दे चुके हैं।बिलासपुर लोस सीट के लिए कांग्रेस पार्टी से अटल श्रीवास्तव के अलावा विजय पांडेय व अन्य कुछ नेताओं के नाम को भी प्रमुखता से उछाला जा रहा था लेकिन आखिरकार अटल पर ही भरोसा जताया गया । बीते विधानसभा में बिलासपुर से टिकट ना मिलने की स्थिति में अटल खेमे के लोगों ने खासी नाराजगी जताई थी जिसकी क्षतिपूर्ति के रूप में लोकसभा चुनाव को अब देखा जा रहा है ।