सनावद में आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद 13 से 17 अप्रैल तक प्रतिमा स्थापना, कलशरोहण और वेदी प्रतिष्ठा के कार्यक्रम किए जाने हैं। इस आयोजन में शामिल होने विशेष रूप से विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि प्रमाण सागर जी और मुनि विराट सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश हुआ। इस मौके पर पूरी सनावद नगरी णमोकार मंत्रों से गूंज उठी और पूरा नगर धर्ममय नजर आया। यात्रा मार्ग को धर्म ध्वजाओं से सजाया गया था। जैन परिवारों ने घर के सामने तोरण द्वार लगाकर मंगल आरती उतारी। इंदौर से आये जैन समाज की महिलाओं के बैंड दल ने भी आकर्षक प्रस्तुति दी। मंगल प्रवेश पर मुनिद्वय ने आजाद रोड़ स्थित दिगंबर जैन मंदिर और नव निर्मित मंदिर पर दर्शन किये। जुलूस का समापन जैन ग्राउंड पर धर्म सभा के साथ सम्पन हुआ।