ग्वालियर में 1000 बिस्तर का अस्पताल बनाने की कवायद कई सालों से चल रही है। पर प्रशासन की लापरवाही से रोज कोई न कोई दिक्कत खड़ी हो रही है। पहले परिवहन विभाग से जमीन लेने में समस्या आ रही थी। और अब वह समस्या दूर हुई तो परिवहन विभाग की कबाड़ हो चुकी बसें समस्या बन रही हैं। जिसके बाद अब प्रशान इन बसों की मीलामी करने का निर्मय लिया है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इन बसों को नीलाम कर जमीन को खाली किया जाएगा ताकि जल्द ही अस्पताल का निर्माण हो सके। साथ ही यदि वन विभाग बसों की नीलामी नहीं करा पाता है तो गजरा राजा मेडिकल कॉलेज बसों की नीलामी कराएगा। ताकि अस्पताल का काम सही गति से हो सके।