सनावद के आजाद रोड स्थित प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर भगवान की प्रतिमा का गन्ने के रस से अभिषेक किया गया। इस दौरान करीब 1 घंटे से अधिक श्रद्धालुओं ने अभिषेक कर धर्म लाभ लिया। पंडित विशंभर मिसर के मंत्रोच्चार के बीच पंडित हरीश चौकडे टीआई राजेंद्र सोनी पंडित संकल्प चौकडे सहित मंदिर समिति के मुकेश बेनीवाल सतीश पवार जितेंद्र मौर्य हिमांशु दुबे युवराज शर्मा रवि पाटिल प्रभु बिरला विशाल चतुर्वेदी गोपाल अग्रवाल आरक्षक दिनेश रोमड़े गौतम विद्यार्थी सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे। हनुमान जयंती के अवसर पर दो दिवसीय आयोजन के तहत पहले दिन सिद्धेश्वर मानस मंडल ने सुंदरकांड का पाठ किया। मुख्य दिवस हनुमान जयंती पर सुबह 7 बजे जन्म आरती एवं 11 बजे से भगवान की प्रतिमा का गन्ने के रस से अभिषेक किया गया। रात 8 बजे आतिशबाजी के साथ भव्य आरती हुई। इस दौरान मंदिर समिति के सदस्य एवं रहवासी श्रद्धालु मौजूद थे। रात 9 बजे नार्मदीय ब्राह्मण समाज द्वारा विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ किया गया। प्रतिमा का आकर्षक श्रंगार गोपाल नीमा ओर विनय सोनी ने किया।