राहुल गांधी के भाषण देख देख कर हमें कामेडी सीरियल की याद आ जाती है… और उनके वीडियो लोगों को बड़ा हंसाते हैं… लेकिन इस बार वायनाड में राहुल गांधी को कोई मात दे गया… कांग्रेस अध्यक्ष की वायनाड में हुई रैली के दौरान ये नजारा देखने को मिला….केरल में राहुल गांधी ने मंच संभाला और अपना चौकीदार राग छेड़ दिया… बाजू में खड़े नेताजी को अनुवाद के लिए खड़ा किया… इसके बाद क्या हुआ देखिए..नेताजी अनुवाद से कभी अटकते, कभी लटकते तो कभी भटकते से दिखे… कॉमेडी केमामले में तो नेताजी राहुल को ही पछाड़ते दिखे… दरअसल ये नेताजी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी जे कुरियन हैं… जो राज्यसभा सांसद हैं… और इन्हें राहुल गांधी के भाषण को मलयालम में अनुवाद करने की जिम्मेदारी दी गई थी…. और मजेदार बात तो यह हैकि इन्हें हिन्दी, अंग्रेजी और मलयालम तीनों भाषाऐं आतीं हैं…अब पता नहीं यह राहुल का असर है या कुरियन का मजाकिया अंदाज… साहब इतनी बार अटके कि राहुल को खुद ही कहना पड़ा बेटा तुमसे ना हो पाएगा….