छिदवाड़ा में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। यहाँ 29 अक्चूबर को मतदान होना है। जिसमें लोकसभा में 15 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। जबकि विधानसभा में 62 हजार से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। प्रदेश की सबसे हाई प्रेफइल सीट मानी जा रही छिंदवाड़ा सीट से सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि कमलनाथ खुद यहाँ से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इन दोनो के अलावा भी लोकसभा के 14 और विधानसभा के 7 प्रत्याशियों का भाग्य कल ईवीएम में कैद हो जाएगा। इस दौरान प्रशासन ने सुऱक्षा के मद्देनजर 5 हजार से अधिक सुरक्षा बल और 8 कम्पनियों के जवानो को तैनात किया है। साथ ही मतदाताओं की सुविधा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।