loksabha chunav 2019 – क्या कमलनाथ की सभा में सिर्फ हैलीकॉप्टर देखने आती है जनता?

जैसे जैसे लोकसभा की तारीख नजदीक आ रही है।वैसे वैसे कांग्रेस में नेताओ के पसीने छूटते दिखाई देने लगे हैं ,बैतूल जिले में कांग्रेस के प्रत्याशी रामु टेकाम के लिये मध्यप्रदेश के मुखिया कमलनाथ की खेड़ी में सातवीं आम सभा थी,इन सातों सभाओ में कांग्रेस के सभी नेताओं का भाषण सुनकर यह लगने लगा है कि अब रटे रटाये भाषणों से जनता अब ऊब चुकी है,ऐसा साफ दिखाई देने लगा है । सभा में ग्रामीण जनता सिर्फ हेलीकॉप्टर को देखने के लिये आती है ,आज जिस तरह से ग्राम खेड़ी में कमलनाथ की आम सभा थी, इन सभा मे जनता को कुछ नया सुनने की चाह थी किन्तु पिछली सभा की तरह ही पुरा का पूरा भाषण सुना- सुनाया था,सभा मे बस सामने की तरफ कुर्सियां भरी दिखाई दे रही थी पीछे अधिकतर कुर्शिया खाली दिखाई दी। हम आपको यह भी बता दे कि जब लोग कमलनाथ को सुनने के लिये इकठ्ठा थे, किन्तु नाथ के लगभग 15 मिनिट के भाषण को खत्म करते हुवे सभा से रवानगी कर ली, स्थानीय लोगो ने कहा कि इस कड़ी धूप में जब हम प्रदेश के मुखिया को सूनने को तैयार थे किंतु इतने कम समय के भाषण का कारण कही ना कही पार्टी के द्वारा कामो की कमी जाहिर करती है ।

(Visited 71 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT