सतना के अमरपाटन में गाँधी चौक मे बने अजीज जनरल स्टोर में अज्ञात कारणों से रात तीन बजे भीषण आग लग गई। जिस वक्त दुकान पर आग लगी उस समय दुकान के संचालक अपने घर में चैन की नींद सो रहे थे। आग लगने की जानकारी मिलते ही अजीज अपनी दुकान पर पहुँचे। जहाँ आग चरम सीमा पर थी वहीं मौके पर दमकल की गाड़ी भी पहुँची जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था। आग लगने से लाखो रुपये का समान जलकर राख हो गया है। जानकारों की माने तो समय रहते यदि आग पर काबू नही पाया जाता तो बड़ी आगजनी हो सकती थी। हालांकि इस आगजनी पर अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारी का कोई बयान सामने नही आया है।