लखनऊ की एक महिला मतदान कर्मी का फोटो कुछ दिन से सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। हालांकि उनको लेकर काफी असमंजस भी था कि ये लखनऊ की हैं या जयपुर की। बाद में मालूम पड़ा था कि मैडम का नाम श्रीमती पूजा
द्विवेदी है। Pwd खण्ड 2 में क्लर्क हैं। लखनऊ में राजभवन के सामने pwd के आफिस में पोस्ट हैं। उनके पति सिंचाई विभाग में हैं। पूजा मैडम के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखे जा रहे हैं। आप भी देखिए
अब बात करते हैं पीली की टक्कर में नीली की। दरअसल ये हेडलाइन सोशल मीडिया पर ही देखी सुनी जा रही है। भोपाल में 12 मई को लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के दौरान इन मोहतरमा की फोटो भी खूब शेयर की जा रही है। गोविंदपुरा आईटीआई में बने मतदान केंद्र पर इनकी ड्यूटी लगी थी और इनकी फोटो खींचने के लिए फोटोग्राफरों का जमावड़ा लग गया आप भी देखिए फोटो