जानकारी मिली है कि 30 मई को जब देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी दोबारा शपथ ले रहे हैं तो इस दिन को केरल का एक मुस्लिम संगठन काले दिवस के रूप में मना रहा है। केरल मुस्लिम जमात परिषद नामक इस संगठन द्वारा 30 मई को पूरे केरल प्रदेश में काला दिवस मनाने की घोषणा की गई है। एक तरफ जहां देश भर के मुसलमान बीजेपी और नरेंद्र मोदी को लेकर बनाई गई गलत धारणा और पूर्वाग्रह को दूर कर रहे हैं वहीं केरल का ये मुस्लिम संगठन एक नई कहानी बना रहा है। इस संगठन के अध्यक्ष एम.पूकनुजू के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जमात परिषद के लोग 30 मई को काला दिवस मनाएंगे क्योंकि इस दिन नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे और यह कि राज्य के मुसलमान अब खतरे में हैं। आपको बता दें कि खुद नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही अल्पसंख्यकों खासतौर पर मुसलमानों के हित की बात कही थी और कहा था कि मुसलमानों को छला गया है लेकिन बीजेपी की नई सरकार इस छल में छेद करेगी। लेकिन इसके बावजूद केरल के तथाकथित मुस्लिम हितैषी देश के बाकी मुसलमानों से अलग विचारधारा रखते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस संगठन और इसकी इस घोषणा की पुष्टि नहीं हुई है और यह भी कहा जा रहा है कि विवाद उठने के बाद ये बयान वापस ले लिया गया है।