अमित शाह बनेंगे मंत्री, शिवराज बनेंगे बीजेपी अध्यक्ष?

खबर है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मोदी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनने जा रहे हैं। इसके बाद संभावनाएं जताई जा रही हैं कि अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ सकते हैं। अगर अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष का पद छोड़ेंगे तो कौन अध्यक्ष बन सकता है इसको लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। कई जानकारों का कहना है कि शिवराज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। अपनी रणनीतिक क्षमता और सबको साथ लेकर चलने की शिवराज की छवि के अलावा शिवराज के विरोधी भी न के बराबर ही हैं। यही कारण है कि लोगों का कहना है कि शिवराज अमित शाह की जगह ले सकते हैं वहीं कुछ लोग ये भी मान रहे हैं कि एमपी के ही एक और राष्ट्रीय स्तर के नेता कैलाश विजयवर्गीय को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है। जिस तरह से कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल में बीजेपी को फर्श से अर्श तक पहुंचाया है और संगठनात्मक स्तर पर अमित शाह के ही नक्शे कदम पर चलते हुए टीएमसी और वाम के विधायकों को बीजेपी में शामिल करवाया है उसको देखते हुए कैलाश विजयवर्गीय भी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए बड़े दावेदार हैं। अब देखना है कि बीजेपी किसको अध्यक्ष बनाती है। या अमित शाह को ही कंटीन्यू किया जाता है। वैसे नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत के नाम भी अध्यक्ष पद के दावेदार के रूप में लिए जा रहे हैं।

(Visited 77 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT