एसडीएम शिवांगी गर्ग ने आरोप लगाया था, उनके महकमे के आरआई,पटवारियों से दारू मुर्गे की माँग करते थे अपर कलेक्टर मंडावी , एसडीएम ने अपने महकमे के व्हाट्सएप ग्रुप पर आरआई पटवारियों को निर्देश दिए गए थे कि अपर कलेक्टर की कोई भी डिमांड पूरी नहीं करेगा कोई भी आरआई, पटवारी नहीं तो उसके खिलाफ मैं एक्शन होगा । इसी के चलते मामला मीडिया की सुर्खियों में आया और करवाई हुई ।