लोकसभा में मिली करारी हार के सदमे से कांग्रेसी उबर नही पा रहे है । रविवार को कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ चन्दन यादव कांग्रेस भवन में कार्यकारिणी की लोकसभा में मिली हार की लेकर समीक्षा बैठक ले रहे थे इस बैैैैठक मेंं बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे तखतपुर विधायक रश्मि सिंग और सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे, वही बैठक के दौरान अचानक एक कांग्रेसी कार्यकर्ता अपनी बात रखने केलिए माइक मांगा माइक मांगे जाने पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी ने उन्हें बाद में अपनी बात रखने कहा जिस पर कांग्रेसी आपस मे ही भीड़ गए ये तमाशा चन्दन यादव के सामने ही चल रहा था वही जब कांग्रेसियों की नज़र मीडिया के कैमरे पर पड़ी तो जिला अध्यक्ष अपना आपा खो बैठे और मीडिया कर्मी को कैमरा बन्द करने कहने लगे, पर तब तक ये पुरी घटना कैमरे में कैद हो चुकी थी। कांग्रेस पार्टी के लोग एक दूसरे को नीचा दिखाने से कही पीछे नही हटते है और अक्सर किसी न किसी बात पर लड़ाई करना पेशा बन चुका है अब ऐसे में इन कांग्रेसियों के मुह से एक जुटता की बात भला कैसे शोभा देगी इस घटना क्रम को कवरेज कर रहे मीडया कर्मी को बिलासपुर जिले के कांग्रेस अध्य्क्ष विजय केसरवानी अपनी झल्लाहट निकालने लगे और मना करने लगे जिसके बाद वही बिलासपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्यसी अटल श्रीवास्तव ने भी मीडिया कर्मी जमकर विवाद किया और मीडिया को बाहर कर दिया। इस मामले को लेकर अभी तक कोई कांग्रेसी ने किसी प्रकार का न तो खेद जताया है और न ही कोई प्रतक्रिया दी है