आग लगने से जले चार लाख रुपए के नोट, देखिए वीडियो

गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग 4 लाख रुपए के नोट बने राख बेटी की शादी के लिए जोड़ रखे थे पैसे

बुधनी विधानसभा के ग्राम सुआपनी में खेत पर बने एक मकान गैस सिलेंडर फटने से मकान सहित ग्रहस्थी का समान जलकर राख होगया। मकान में रखे 4 लाख रुपए भी नगद जल गए। सूचना के बाद राजस्व अमला मौके पर पहुचा।

बताया जारहा है कि जिले कि तहसील बुधनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुआ पानी मे खेत में पर बने मकान में रहने वाले रामभरोस गोंड की पत्नी खाना बनाने के लिए दाल कुकर पर चढ़ाकर बहार आई थी। गैस की टंकी में आग लग गई। और तेज धमाके के साथ फट गया। जिससे पूरा मकान जल गया और ग्रहस्थी का सामना कपड़े बर्तन अनाज जलकर नष्ट होगया मकान में रखे हुए नगद रुपए करीब 4 लाख जल गए। पीड़िता ने बताया कि हमारे घर में लड़की की शादी होने की थी यह पैसे शादी के लिए हमने 3 साल से खेत अतकरी पर दिया हुआ था उसके शादी के लिए पैसे जोड़ कर रखे थे।

(Visited 177 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT