मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल में भर्ती हुए। जानकारी के मुताबिर उनके हाथ में तकलीफ़ होने के कारण डॉक्टर्स की सलाह पर वे भर्ती हुए है। शनिवार को सुबह उनके हाथ की एक माइनर सर्जरी होगी। हाथ में तकलीफ़ होने के कारण वे अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के कार्यक्रमों में भी शामिल नहीं हो पाये थे। शनिवार को सर्जरी के बाद वे अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे।मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने जनता से अपील की है वे सामान्य मरीज़ की तरह ही अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं। इसलिये कोई भी उनसे अस्पताल मिलने ना आये , जिससे अस्पताल में इलाज करा रहे अन्य मरीज़ों को कोई असुविधा ना हो।