नगर निगम कर्मचारियों से मारपीट के आरोप के बाद इंदौर के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ इंदौर के एमजी रोड थाने में मुकदमा कायम किया गया है। नगर निगम कर्मचारी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने धारा 353, 294,506,147,148 के तहत मामला कायम किया है। आपको बता दें कि ये धाराएं मारपीट बलवा शासकीय कार्य में बाधा डालना वगैरह से जुड़ी हैं। इनमें से कुछ धाराएं गैर जमानती हैं। विधायक होने के कारण आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ मुकदमा भोपाल की स्पेशल कोर्ट में चलाया जाएगा।