मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया कमलनाथ अपनी और सरकार की छवि निखारने के लिए करोड़ों रुपए विज्ञापन में फूंक रहे हैं वहीं उनके मंत्री जनसुनवाई में सिगरेट फूंक कर इस छवि को ही फूंक रहे हैं। ये नजारा है नीमच में हुई जनसुनवाई का जहां पर सरकार के मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा नीमच के कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद जनता की समस्याएं सुन रहे थे, उसी दौरान कराड़ा ने सिगरेट निकाली और सार्वजनिक रूप से धूम्रपान करने लगे। लोगों का कहना है कि एक मंत्री के सार्वजनिक रूप से धूम्रपान करने के इस व्यवहार को किसी भी तरह से सभ्य और शालीन नहीं कहा जा सकता। जबकि धूम्रपान को लेकर काफी सख्त नियम हैं और टीवी और सिनेमा पर भी धूम्रपान करते हुए चित्रण नहीं किया जाता ऐसे में जनता के बीच सरकार के प्रतिनिधि बनकर जाने वाले जनप्रतिनिधि ही सार्वजनिक रूप से सिगरेट और तंबाकू जैसी हानिकारक चीज़ों का सेवन करेंगे तो इनके उपयोग पर रोक लगाने के सरकारी प्रयास कैसे सार्थक होंगे। मंत्रियों के इस आचरण का नकारात्मक प्रभाव सीएम कमलनाथ और उनकी सरकार की छवि पर भी पड़ता है। अब देखना है कि सीएम कमलनाथ अपने मंत्री के इस आचरण को कितनी गंभीरता से लेते हैं।