इंदौर के राजबाड़ा इलाके में बीजेपी के धरना प्रदर्शन के दौरान एक युवक ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की। इस दौरान वहां मौजूद कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाने और फोटो खींचने में व्यस्त थे तभी फोटोग्राफर प्रवीण बरनाले ने युवक के हाथ से माचिस छीन ली और इस तरह युवक आग लगाने से रह गया। जानकारी के मुताबिक इस युवक का नाम अमित सोनकर है और यह पालदा इलाके का रहने वाला है। बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी के विरोध में अमित ने आत्मदाह का प्रयास किया लेकिन उसे रोक लिया गया। वहीं बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 12 बजे से 4 बजे तक राजबाड़ा इलाके में धरना दिया और शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।