रिहाई के बाद कैसे बीते आकाश विजयवर्गीय के 24 घंटे

निगम अधिकारी की पिटाई के मामले में 84 घंटे जेल में गुजारने वाले बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की रिहाई को अब 24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं। जेल से निकलने के बाद आकाश ने कैसे गुजारे 24 घंटे इस बारे में हम आपको बताते हैं। बुधवार की शाम जेल जाने के बाद रविवार सुबह आकाश विजयवर्गीय की इंदौर जिला जेल से रिहाई हुई। जेल से बाहर पहला कदम रखते ही आकाश विजयवर्गीय का स्वागत बीजेवी विधायक रमेश मेंदोला और कैलाश विजयवर्गीय के खासमखास चंदू शिंदे और अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया। मीडिया का जमावड़ा जेल के बाहर लगा ही हुआ था। हालांकि जेल से बाहर आते समय आकाश के चेहरे पर बहुत ज्यादा खुशी नहीं दिखाई दी। जेल से निकलते ही घर जाने के बजाय आकाश बीजेपी संगठन के निर्देश पर सबसे पहले जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे। बीजेपी कार्यालय में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की और उसके बाद सीधे नंदानगर में अपने घर पहुंचे। घर पर आकाश की मां आशा विजयवर्गीय के अलावा पत्नी और बेटा उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पिता कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में नहीं थे। घर पहुंचते ही आकाश का स्वागत बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों और परिवार के सदस्यों ने किया। घर वालों ने आकाश की आरती उतारी। इस स्वागत सत्कार के बाद आकाश सीधे ऊपर के कमरे में गए जहां उनकी मां आशा विजयवर्गीय उनका इंतजार कर रही थीं। आकाश ने मां के पैर छुए। इसके बाद दादी और पिता के चित्र को दंडवत प्रणाम किया। इतने दिनों तक पिता से दूर आकाश के बेटे ने जब पिता को देखा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आकाश विजयवर्गीय ने भी अपने बेटे को गोद में उठाकर प्यार किया। पूरे परिवार में आकाश की वापसी की खुशी नजर आ रही थी। आकाश के मित्र और समर्थक मिठाई बांट रहे थे। दिन भर आकाश विजयवर्गीय अपने घर पर ही रहे और दिन भर उनसे मिलने के लिए परिचितों, दोस्तों और समर्थकों का तांता लगा रहा। ये सिलसिला देर रात तक चलता रहा। सुबह-सुबह आकाश के पिता कैलाश विजयवर्गीय भी घर पहुंच गए। सोमवार को आकाश विजयवर्गीय की दादी यानी कैलाश विजयवर्गीय की माताजी की पुण्यतिथि है इसलिए सुबह से ही आकाश और कैलाश के साथ पूरा परिवार नंदानगर के पास बने मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुआ। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने भजन भी गाए।

(Visited 47 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT