PM मोदी की नाराजगी के बाद आकाश को निकालेगी बीजेपी?

अधिकारी को बल्ला मारने के बाद सुर्खियों में आए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और बीजेपी के विधायक आकाश विजयवर्गीय की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में इस मामले पर सख्त रवैया अपनाते हुए कहा है कि किसी का भी बेटा हो उसे पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए। मोदी की इस नाराज़गी के बाद अब माना जा रहा है कि बीजेपी संगठन आकाश विजयवर्गीय पर कोई कड़ा एक्शन ले सकता है। खुद कैलाश विजयवर्गीय अपने बेटे के इस कारनामे पर सफाई दे रहे थे और आकाश को कच्चा खिलाड़ी बता रहे थे लेकिन जिस तरह के मोदी ने नाराजगी जताई है और पार्टी से निकालने वाली बात कही है उसके बाद कैलाश विजयवर्गीय के लिए भी मामले को संभालना और आकाश के लिए पार्टी में जगह बनाए रखना आसान नहीं है। गौरतलब है कि 2019 में दूसरी पारी शुरु करते समय ही नरेंद्र मोदी ने पार्टी के सदस्यों को कड़ी चेतावनी दी थी और आचऱण पर अंकुश लगाने की सलाह दी थी लेकिन इसके बावजूद कई नेता पुत्रों का आचरण पार्टी की गाइड लाइन के खिलाफ रहा। सूत्रों के मुताबिक मोदी इन सबसे काफी नाराज हैं और पार्टी की खराब होती छवि सुधारने के लिए कोई भी कड़ा कदम उठाने से नहीं चूकने वाले। अब देखना है कि आकाश विजयवर्गीय के मामले में मोदी की नाराजगी क्या रंग लाती है। वहीं मोदी की इस नाराजगी पर कांग्रेस के नेता भी टिप्पणी करने से नहीं चूक रहे। एमपी कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि बीजेपी में कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश पर कार्रवाई करने का साहस नहीं है।

(Visited 37 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT