भोपाल पहुंचे 15वें वित्त आयोग के चेयरमैन एन के सिंह से भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की…जिसमें प्रदेश में चल रहे विकास के कामों का ब्यौरा देकर अनुदान राशि बढ़ाने की मांग की…एन के सिंह को स्वच्छता, रोजगार, भूमि अधिग्रहण, यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने, और नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं का हवाला देते हुए पत्र सौंपा… प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विजेश लूणावत के अलावा और भी भाजपा नेता शामिल थे….