मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। इस अस्पताल में एक महिला मरीज को एक अनजान पुरुष के साथ एक ही स्ट्रेचर पर लादकर जांच के लिए ले जाया जा रहा था। इस महिला से बात करने पर पता चला कि वह उस पुरुष को नहीं जानती लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे जबर्दस्ती उसके साथ स्ट्रेचर पर लिटा दिया और लाचारी में उसे उस अनजान पुरुष के साथ लेटकर जांच के लिए जाना पड़ा। अनजान पुरुष के साथ लेटकर जाने में वह महिला शर्म से गड़ी जा रही थी लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों और प्रबंधन को कोई शर्म नहीं आई। अस्पताल के अधीक्षक ने भी यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि अस्पताल में मरीजों का संख्या ज्यादा है इसलिए ऐसी गलतियां होती रहती हैं। अब देखना है कि जिस जिले से खुद स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट विधायक हैं उनके इलाके में मरीज के साथ हुई इस शर्मसार करने वाली घटना पर क्या कार्रवाई होती है।