कांग्रेस के कीचड़ मार विधायक नितेश राणे गिरफ्तार

– मध्यप्रदेश में बीजेपी विधायक का बैटमार कांड अभी शांत भी नहीं हुआ था कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के विधायक ने एक इंजीनियर पर कीचड़ उड़ेल दिया। ये विधायक हैं पूर्व सीएम नारायण राणे के बेटे नितेश राणे। नितेश राणे और उनके समर्थकों ने गुरुवार को PWD के इंजीनियर पर बाल्टी भरकर कीचड़ उड़ेला था और बल्कि उन्हें रस्सी से बांध भी दिया था। नितेश राणे महाराष्ट्र की कंकावली सीट से कांग्रेस विधायक हैं। गुरुवार को सिंधुदुर्ग-गोवा हाईवे पर गड्ढों को देखने पहुंचे नितेश राणे ने PWD के इंजीनियर प्रकाश खेडेकर को मौके पर बुलाया और उन पर अपने कार्यकर्ताओं से कीचड़ डलवाया। इसके बाद इस मामले ने ज़ोर पकड़ लिया। विवाद बढ़ने के बाद नितेश के पिता नारायण राणे ने इस घटना की निंदा की थी। वहीं इस मामले में PWD इंजीनियर की ओर से विधायक नितेश राणे और उनके समर्थकों के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई गई थी। भारी दबाव के बाद नितेश राणे ने कंकावली थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस के मुताबिक नितेश राणे और उनके दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। राणे समेत उनके करीब 40-50 समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 342, 332, 324, 323, 120(A), 147, 143, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

(Visited 41 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT