इंदौर में बारिश का कहर, कई इलाकों में भरा पानी, प्रशासन का अलर्ट

लगातार बारिश के कारण मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है वहीं शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। धार रोड स्थित जिला अस्पताल में पानी भर जाने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कल शाम से हो रही बारिश के चलते अस्पताल कैंपस में मिनी तालाब बन गया, ड्रेनेज की प्रॉपर व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी निकल नहीं पा रहा है और लोगों को आने-जाने में तकलीफ हो रही है। खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में आने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इंदौर में बारिश की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। महापौर मालिनी गौड़ ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ शहर के नालों और जलभराव वाली निचली बस्तियों का जायजा लिया और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।

(Visited 140 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT