कर्नाटक का सियासी नाटक अभी खत्म नहीं हुआ है…. रविवार को विधानसभा स्पीकर के आर रमेश कुमार ने तीन बागी विधायकों के बाद 14 अन्य बागीयों को भी अयोग्य करार दिया है…. अब कुल अयोग्य विधायकों की संख्या 17 हो गई है…. स्पीकर के इस फैसले के बाद अब ये विधायक न तो बीजेपी में जा सकेंगे और न ही वर्तमान विधानसभा के कार्यकाल खत्म होने तक चुनाव लड़ सकेंगे… सोमवार को बीएस येदियुरप्पा की नई सरकार को विश्वास मत हासिल करनी है….. तो क्या 17 विधायकों के अयोग्य होने के कारण भाजपा सरकार को कोई दिक्कत होगी…. इसका जबाब है नहीं इन विधायकों के अयोग्य करार होने के बाद भी भाजपा के पास 106 विधायकों का समर्थन है जबकि जेडीएस के पास अब मात्र 99 विधायकों का ही समर्थन है…. इससे स्पष्ट है कि बीजेपी को विश्वास मत हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी…