मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुना के चांचौड़ा को जिला बनाए जाने का आश्वासन दिया है… कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह की अगुवाई में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिला… उन्होंने चाचौंंड़ा तहसील को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की… और चाचौंड़ा को जिला बनाने के लिए सीएम से निवेदन किया… जिसपर कमलनाथ ने चाचौंड़ा को जिला बनाने का आश्वासन दिया …. कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा की तर्ज पर चांचौड़ा का भी विकास किया जाएगा… इसके साथ ही खबर आई थी कि नागदा को भी जिला बनाया जा रहा है… इसके लिए कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है। लेकिन आरटीओ ने नागदा का अलग नंबर जारी कर दिया है।